एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
मटर में फलियों के अच्छे विकास के लिए!
👉🏻मटर में फलियों के उचित विकास के लिए मृदा परीक्षण के आधार पर खाद व उर्वरक का उपयोग करना चाहिए। सामान्यतः गोबर या कम्पोस्ट खाद 50 क्विंटल प्रति एकर खेत की तैयारी के समय दे । रासायनिक खाद के रूप मे 50 कि.ग्रा. डीएपी एवं 25 कि.ग्रा. म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति एकड़ बीज बुवाई के समय दिया जाना चाहिये। फली में दाने भरने के समय 00:52:34 पानी मे घुलनशील उर्वरक 45-75 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी मे घोलकर छिडकाव करें।
स्रोत:-एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!