गुरु ज्ञानAgrostar
मटर का उत्पादन कर देगा डबल!
👉 मटर की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए फलियों का विकास अत्यंत आवश्यक होता है।
👉फलियों के उचित विकास के लिए विकास की अवस्था में जल में घुलनशील उर्वरक 00:00:50 @750 ग्राम + सूक्ष्म पोषक तत्व 250 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें।
👉यदि ड्रिप सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है तो 00:00:50 @ 3 किग्रा० + सूक्ष्म पोषक तत्व 250 ग्राम प्रति एकड़ ड्रिप के माधयम से दें।
👉स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!