AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मछली उत्पादन के जरिए किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम!
योजना और सब्सिडीTV9
मछली उत्पादन के जरिए किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम!
🐟मछुआरों और मछली किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए मछली किसान उत्पादक संगठनों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने PMMSY के तहत 24 करोड़ 50 लाख की वित्तीय सहायता दी है. इस बजट में देश में 50 FFPO की स्थापना की जाएगी! 👉🏻केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपाल और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने लोकसभा में एक सवाल जबाव में बताया है. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब में बताया कि मछुआरों और मछली किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 24 करोड़ 50 लाख रुपये का बजट दिया गया है! चल रहा है पायलट प्रोजेक्ट- 👉🏻मत्स्य विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (MoAFW), भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से छोटे किसान और कृषि-व्यवसाय संघ के माध्यम से बिहार, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित पांच प्रदेशों मेें 5 FFPO की स्थापना में सहायता की गई है! 👉🏻इसके रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार ने यहा फैसला लिया है. इसकी संख्या और बढ़ाई जाए. केंद्र सरकार से प्रायोजित नीली क्रांति-एकीकृत विकास और मत्स्य पालन व प्रबंधन (Blue Revolution-Integrated Development and Management of Fisheries ) के तहत पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर इन 5 एफएफपीओ को पहले ही पंजीकृत किया जा चुका है! 👉🏻इसके अलावा 2020-21 के दौरान राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड (एनएफडीबी) के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है, जिसमें कुल 22 एफएफपीओ की स्थापना की जाएगी. PMMSY के तहत 10 करोड़. रुपये दिए गए हैं! 👉🏻मंत्री रुपाला ने अपने लिखित जवाब में दिया है कि इस संस्था के निर्माण से मत्स्य पालन क्षेत्र से जूड़े हुए किसानों और मछुआरों की आमदनी बढ़ेगी और कार्य कुशलता पर बेहतर प्रभाव दिखेगा. कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे. अपने सामानों को अच्छी कीमत पर बेच सकेंगे साथ ही एक ऐसी जगह होगी! स्त्रोत:- TV9 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
3
अन्य लेख