एग्रोस्टार रेडियोAgrostar India
मंगलवार मौषम मिजाज!
आज मंगलवार की खास प्रस्तुति मौसम के मिजाज में आपका स्वागत है।
आज हम जानेंगे मध्यप्रदेश के मौषम का हाल, मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है इन इलाकों में शामिल है- अनूपपुर, बालाघाट, बरवानी, उमरिया, शहडोल, सिवनी, मांडला, खरगोने, खंडवा, होशंगाबाद, जबलपुर, हरदा, डिनडोरी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बेतुल। इसके अलावा बाकी क्षेत्रों में मौषम साफ बना रहेगा। ऐसे में किसान बारिश को ध्यान रखते हुए अपने फसल की देखभाल के लिए उचित व्यवस्था कर सकते है। मौषम की ताजातरीन जानकारी के लिए एग्रोस्टार रेडियो पर बने रहें।
आज की खास प्रस्तुति यहाँ समाप्त होती है। एग्रोस्टार के कृषि ज्ञान के अन्य लेख सुने।