गुरु ज्ञानAgroStar
भिंडी से मिलीबग का होगा खात्मा !
🌱 मिलीबग पौधों पर लगने वाले कीड़े होते हैं जो पौधों की धीरे-धीरे खराब कर सकते हैं। तो अगर आपके पौधों पर भी कर रखा है इन्होंने अटैक तो ऐसे करें इनका खात्मा।
◼ मिलीबग पत्तियों की दोनों सतहों पर भी पनपते हैं।
◼ मिलीबग सफेद रंग के दिखाई देते हैं।
◼ मिलीबग हनीड्यू का उत्पादन करते हैं जिसके कारण फफूंद दिखाई देता है
◼ मिलीबग के संक्रमण वृद्धि नहीं विकास ठीक से नहीं होता है
◼ मिलीबग के संक्रमण से पत्तियाँ सिकुड़ जाती हैं और शाखाएँ छोटी हो जाती हैं।
◼ मिलीबग सबसे विनाशकारी कीट हैं।
◼ मिलीबगअपने लंबे पतले मुख के माध्यम से फ्लोएम से तरल पदार्थ चूसते हैं।
◼ इसके बचाव के लिए बुप्रोफेज़िन 25% एससी का कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए।
🌱 स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।