एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
भिंडी में फूल आने के समय पोषक तत्व प्रबंधन!
👉🏻किसान भाइयों भिंडी हमारी महत्वपूर्ण सब्जी फसल है। जिससे किसान भाइयों को अच्छा लाभ प्राप्त होता है।
👉🏻नाइट्रोजन की आधी मात्रा बिजाई के समय और बाकी बची मात्रा फूल आते समय या पहली तुड़ाई के बाद डालें।
👉🏻अच्छी पैदावार और अच्छी क्वालिटी के फलों के लिए , फूल बनने के समय 13:00:45 (पोटाश्यिम नाइट्रेट) की 75 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी मे स्प्रे करें।
👉🏻अच्छे फूलों और फलों की प्राप्ती के लिए 00:52:34 की 75 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी मे घोल बन कर फूल निकलने से पहले और फिर फल बनने के समय दोबारा स्प्रे करें।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!