सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
भिंडी में खाद एवं उर्वरक प्रबंधन!
👉🏻किसान भाइयों भिंडी की फसल से अच्छा उत्पादन पाने हेतु भली प्रकार से खाद एवं उर्वरक के प्रबंधन की आवश्यकता होती है। भिंडी की फसल में अच्छा उत्पादन लेने हेतु प्रति एकड़ क्षेत्र में लगभग 6-8 टन गोबर की खाद एवं नत्रजन, फास्फोरस एवं पोटाश की क्रमशः 32 किग्रा०, 24 किग्रा० एवं 24 किग्रा० प्रति एकड़ की दर से मिट्टी में देना चाहिए। नत्रजन की आधी मात्रा स्फुर एवं पोटाश की पूरी मात्रा बुवाई के पूर्व भूमि में देना चाहिए। नत्रजन की शेष मात्रा को दो भागों में 30-40 दिनों के अंतराल पर देना चाहिए।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!