AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
भिंडी की फसल में माहू कीट का नियंत्रण
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
भिंडी की फसल में माहू कीट का नियंत्रण
माहू कीट के शिशु तथा प्रौढ़ दोनों ही भिंडी फसल के पौधों के कोमल भागों, फूलों-पत्तियों से रस चूसते है। जिससे पौधों की बढ़वार रूक जाती है, पत्तियाँ मुरझा जाती है तथा पीली पड़ जाती है, अधिक आक्रमण पर तो पत्तियाँ गिर भी जाती है। संक्रमित भाग पर ये कीट एक लसलसा पदार्थ भी स्त्रावित करते है, जिससे फफूंद का आक्रमण बढ़ जाता है। जिससे प्रकाश संश्लेषण क्रिया में भी बाधा उत्पन्न होती है। इसके नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 70.00% डब्ल्यूजी @ 14 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करें।
5
3
अन्य लेख