गुरु ज्ञानAgroStar
भिंडी का पीला शिरा मोजेक रोग!
▶ यह भिण्डी का प्रमुख रोग है, जो कि सफेद मख्खी द्वारा फैलाया जाता है ।
▶ इस रोग में पत्तियाँ व उनकी शिराएं पीली, चितकबरी पड़ने लगती है, जो बाद में प्यालेनुमा हो जाती है ।
▶ फल भी पीले पड़ने लगते है।
▶ इस बीमारी से पौधे बोने रह जाते है व पैदावार बहुत कम होती है ।
▶ इसकी रोकथाम के लिए रोगी रोधी किस्म लगाएं।
▶स्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।