अंतरराष्ट्रीय खेतीTV 9 Hindi
भारत से विदेशों तक जायेगा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर!
👉🏻भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने मेक्सिको की कंपनी ग्रुपो मार्वेलसा के साथ अपने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक समझौता किया है. जिसके तहत सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी कंपनी भारत में बने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को मेक्सिको में निर्यात करेगी. दोनों कंपनियों के बीच में हुई डील के अनुसार अगले 3 वर्षों में मैक्सिकन बाजार में 4,000 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बेचने का लक्ष्य भी रखा गया है. दरअसल मेक इन इंडिया विजन के लिए यह बड़ी उपलब्धियों में से एक है कि भारत से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर अब निर्यात किए जाएंगे. इसी के साथ ही यह डील न केवल दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगा बल्कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में मेक इन इंडिया के प्रोडक्ट को अच्छा बढ़ावा मिलेगा।
👉🏻भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को पिछले कुछ समय से काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. कार, दोपहिया या फिर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर… देश में पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता को कम करने के साथ ही प्रदूषण कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. वहीं बात कृषि की हो, तो कृषि उपज की कुल लागत को कम करने और खेती किसानों के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए भी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर एक अच्छा विकल्प है. वहीं मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए हैदराबाद स्थित फर्म भारत से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का निर्यात करेगी।
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को दूसरे देश में निर्यात:-
👉🏻सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ सिद्धार्थ दुरैराजन ने इस डील को लेकर कहा कि, हमें निर्यात बिक्री के अलावा ग्रुपो मार्वेलसा के साथ जबरदस्त स्ट्रैटेजिक और अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग तालमेल मिला है. उन्होंने बताया कि, वो अपने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का उत्पादन करने और स्थानीय बाजार में बेचने के साथ-साथ, इसे उत्तर-अमेरिकी ई-ट्रैक्टर बाजारों की सेवा के लिए बनाने में मेक्सिको की मैन्युफैक्चरिंग पावर से फायदा ढूंढेंगे।
👉🏻उनके मुताबिक, भारत में बने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का यह पहला ऐसा उदाहरण होगा, जिसे किसी दूसरे देश में निर्यात किया जाएगा. सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी द्वारा बनाए गए ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खासतौर पर एग्री, एयरपोर्ट जीएसई और माल वाहक क्षेत्रों में इस्तेमाल किये जा रहे हैं।
अगले 3 वर्षों में 4000 ई-ट्रैक्टर बेचने की योजना:-
👉🏻कंपनी के सीईओ से मिली जानकारी के मुताबिक, अच्छे रिस्पांस और प्रोत्साहन से खुश हैदराबाद स्थित सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी अब मैक्सिकन कंपनी के साथ साझेदारी में अगले 3 वर्षों में 4000 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बेचने की कोशिश करेगी. यानी की यह कंपनी की भविष्य की योजनाएं है।
👉🏻बताया जा रहा है कि, मेक्सिको में उनके पास पहले से ही 2500 डीलरशिप, 800 अधिकृत सर्विस सेंटर और 35 व्हीकल यूनिट का एक विशाल नेटवर्क है, और उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो बहुत जल्द इस लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम होंगे।
स्रोत:- TV 9 Hindi,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!