AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
भारतीय पोषण कृषि कोष लांच, मिलेगी फसल भंडारण में सुविधा
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
भारतीय पोषण कृषि कोष लांच, मिलेगी फसल भंडारण में सुविधा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने 'भारतीय पोषण कृषि कोष' (बीपीकेके) को लांच किया। इससे बेहतर पोषण परिणामों के लिए भारत में 128 कृषि-जलवायु क्षेत्रों में कई प्रकार की फसलों का भंडार होगा।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह अपने आप में एक अनोखा अवसर है जब देश को पोषण के मामले में सशक्‍त बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी किसानों और नागरिक समाज के सदस्‍यों के साथ एक मंच पर आई है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सतत जारी रहने वाली हरित क्रांति के उस संदेश के अनुरूप है जिसके जरिए देश के नागरिकों के पोषक आहार की जरुरतों तथा देश में फसल उगाए जाने के तरीकों और कृषि उत्पादन के बीच सामंजस्य लाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने जल शक्ति के नाम से एक अलग मंत्रालय बनाया है, जो अब देश के हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 18 नवंबर 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
695
0