समाचारAgrostar
भाग्य लक्ष्मी योजना का उठाएँ लाभ!
👉बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार भाग्य लक्ष्मी योजना चला रही है, इस योजना में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के परिवारों की बेटियों की मदद करना है और इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की सभी बच्चियां को आत्मनिर्भर बनाना।
◉इस योजना में बच्चियों की पढ़ाई व अन्य कार्यों के लिए लगभग 50,000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है।
पात्रता:
◉ परिवार के पास उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र मौजूद होना चाहिए।
◉ परिवार की इनकम आय सालाना 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
◉ बच्ची के जन्म के दौरान 1 साल के अंदर ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
योजना से मिलने वाली किस्तें:
◉ जन्म के दौरान - 5100 रुपए
◉ 6 वीं कक्षा में पहुंचने पर - 3,000 रुपए
◉ 8वीं कक्षा में पहुंचने पर- 5,000 रुपए
◉ 10वीं कक्षा में पहुंचने पर- 7,000 रुपए
◉ 12वीं कक्षा में पहुंचने पर- 8,000 रुपए
👉इन सब के अलावा बच्ची की आयु 21 साल पूरी होने पर उसे 2 लाख रुपए की आर्थिक सुविधा भी दी जाती है। इस योजना में बच्ची को पढ़ाई के लिए 23 हजार रुपए और 5,0000 रुपए बॉन्ड के तौर पर दिए जाते है। जो देखा जाए तो मैच्योरिटी तक 2 लाख रुपए हो जाते है।
आवेदन प्रक्रिया:
◉इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि ई-मित्र केंद्र पर जाकर संपर्क करना होगा।
और आपको अपने सभी जरूरी कागजात लेकर जाने होंगे।
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!