AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बैंगन में बेहतर फल विकास के लिए ऐसे करें प्रबंधन!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
बैंगन में बेहतर फल विकास के लिए ऐसे करें प्रबंधन!
किसान भाइयों बैंगन की फसल से बेहतर फल तथा भरपूर पैदावार लेने के लिए फसल में उचित जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, रोग एवं कीट की रोकथाम तथा अच्छे खाद एवं उर्वरक व्यवस्थापन की आवश्यकता होती है। उर्वरक के प्रबंधन में फसल बढ़वार की अवस्था में बेसल डोज के अलावा N:P:K 19:19:19 तथा फूल की अवस्था में पोटेशियम नाइट्रेट 13:0:45 की 1 किग्रा मात्रा को 200 लीटर पानी में मिलाकर फसल पर छिड़काव करें तथा फल की अवस्था में फलो का अच्छा आकर पाने के लिए जिबरेलिक अम्ल 0.001% की 300 मिली मात्रा को 200 लीटर पानी में मिलकर फसल पर छिडकाव करें।
20
2
अन्य लेख