एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
बैंगन में तना एवं फल छेदक कीट का नियंत्रण
किसान भाइयों बैंगन की फसल में तना व फल छेदक कीट के नियंत्रण के लिए एजाडिरेक्टिन 01.00% ई.सी (100 00 पी.पी.एम ) नीम आधारित का 400-600 मिली अथवा क्लोरेनट्रानिलिप्रोल 18.50% एस.सी की 80 मिली मात्रा को 200 लीटर पानी में मिलाकर पौधे पर छिड़काव करें।
यदि आपको आज के सुझाव में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।