AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बैंगन में इस प्रकार करें फूल झड़ने से बचाव !
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
बैंगन में इस प्रकार करें फूल झड़ने से बचाव !
किसान भाइयों बैंगन में फूल झड़ने की समस्या आमतौर पर देखी जाती है और इस समस्या का उत्पादन पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है इस समस्या को नियंत्रित करने हेतु उर्वरकों का संतुलित प्रयोग करें तथा सिंचाई व जल निकास का उचित प्रबंध करें। फूलों को गिरने से बचाने तथा अधिक मात्रा में फूल पाने के लिए नीचे दिए गए पोषक तत्वों में से किसी एक का पुष्पन अवस्था के समय 15 दिनों अंतराल पर प्रयोग करें। 1. बोरॉन 20% @ 15 ग्राम+ कैल्शियम 15 ग्राम @ 15 लीटर पानी की दर से फसल पर छिड़काव करें। 2. अल्फा नेफ्थिल एसिटिक अम्ल 4.5% @3.5 मिली० 15 लीटर पानी की दर से फसल पर छिड़काव करें। 3. पोटेशियम नाइट्रेट 13:00:45 @ 75 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
16
3
अन्य लेख