AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बैंगन की फसल में शीर्ष बेधक कीट का नियंत्रण
आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
बैंगन की फसल में शीर्ष बेधक कीट का नियंत्रण
यह कीट फसल को काफी नुकसान पहुंचाता है। इसके इल्ली शीर्ष पर पत्ती के जुड़े होने के स्थान पर छेद बनाकर घुस जाते हैं तथा उसे अंदर से खाते हैं जिससे टहनी का विकास रुक जाता है बाद में आगे का भाग मुरझा कर सुख जाता है। फल आने पर इल्ली इनमें छेद का गुदे व बीज को खाते हैं। इसकी रोकथाम क्लोरेंट्रानिलिप्रोएल 18.50% एससी @ 80 मिली दवाई को 200 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस_x000D_ यहां दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगे तो, लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें।
8
0
अन्य लेख