AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बैंगन की फसल में फल छेदक कीट का नियंत्रण!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
बैंगन की फसल में फल छेदक कीट का नियंत्रण!
फल छेदक सुंडी गुलाबी रंग की बाल रहित होती है। सुंडियां फल लगते हैं तो सुंडियां फलों में घूसकर उन्हें हानि पहुंचाती हैं। फलों में छेद करके सुंडियों के बाहर आने के बाद ही दिखाई पड़ते हैं। यह कीट फसल में 20-25 प्रतिशत तक नुकसान पहुंचते हैं। इसकी रोकथाम के लिए स्पिनोसैड 45.00% एससी @ को 68 मिली को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।
11
5
अन्य लेख