AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बैंगन की फसल में फल छेदक कीट का नियंत्रण
आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
बैंगन की फसल में फल छेदक कीट का नियंत्रण
फल छेदक सुंडी गुलाबी रंग की बाल रहित होती है। सुंडियां फल लगते हैं तो सुंडियां फलों में घूसकर उन्हें हानि पहुंचाती हैं। फलों में छेद करके सुंडियों के बाहर आने के बाद ही दिखाई पड़ते हैं। यह कीट फसल में 20-25 प्रतिशत तक नुकसान पहुंचते हैं। इसकी रोकथाम के लिए स्पिनोसैड 45.00% एससी @ को 68 मिली को २०० लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।
यंहा दी गई जानकारी यदि आपको उपयोगी लगे तो, लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें।
19
0
अन्य लेख