AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बैंगन की फसल में फलों के अच्छे जमाव के लिए!
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
बैंगन की फसल में फलों के अच्छे जमाव के लिए!
👉किसान मित्रों बैंगन के फलों की अच्छी जमाओ के लिए फसल में उर्वरको का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी हैं! 👉बैंगन में फलों के अच्छे जमाव के लिए संतुलित मात्रा में खाद एवं उर्वरको का उपयोग करें, मिट्टी में उचित नमी बनाए रखे एवं एल्फा नेप्थेलिन एसिटिक एसिड 4.5% एसएल 10 पीपीएम (प्लानोफिक्स 1 मिली प्रति 4.5 लीटर पानी) मे घोलकर पुष्पन के समय एवं 20 दिन बाद छिड़काव करें एवं बोरान 20% @ 300 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी मे घोलकर फल विकास की अवस्था में 15 दिन के अंतराल पर 2 बार छिड़काव करें। स्त्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 👉 प्रिय किसान भाइयों गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
8
0
अन्य लेख