AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बेमौसम बारिश से फसल खराब हुई तो यहां दर्ज करें शिकायत!
कृषि वार्तादैनिक भास्कर
बेमौसम बारिश से फसल खराब हुई तो यहां दर्ज करें शिकायत!
👉🏻 ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश, यानी प्राकृतिक आपदा से खराब हुई बीमित रबी फसलों को लेकर किसान 72 घंटे में शिकायत दर्ज करवा सकता है। कृषि उपनिदेशक शंकर राम बेड़ा ने बताया कि रबी 2020-21 मौसम में जिले में फसल बीमा अधिसूचित फसलें जो, जीरा, चना, ईसबगोल, मैथी, सरसों, तारामीरा और गेहूं फसलों में प्रकृतिक आपदाओं जहां-कहीं नुकसान हुआ है किसान बीमा कम्पनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18001024088 पर 72 घण्टे के अन्दर शिकायत दर्ज करवाएं। 👉🏻 कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि जो जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर कार्यरत को निर्देशित किया है कि जिन कृषकों की फसलों का नुकसान हुआ है, उन कृषकों से सम्पर्क करें। किसान जिला स्तर पर बीमा प्रतिनिधि अभिलाष सिंह के नंबर 9919990075 या बीमा कम्पनी के तहसीलवार प्रतिनिधि के पास शिकायत दर्ज करवा सकते है। यहां दर्ज करवाएं शिकायत:- 👉🏻 नागौर महिपाल सिंह-7014478560 व तेजाराम राव-8107480731, खींवसर पुरबाराम- 9983365638, मेड़ता सिटी चेतनराम-8005680032, रियांबड़ी लक्ष्मण दास-9667829027, डेगाना नन्दकिशोर-8118872675, मूंडवा हंसराज-9982595868, जायल महेन्द्र गोदारा-8560010051, कुचामन सिटी राकेश यादव-7689989086, लाडनूं राधेश्याम-7678698203, परबतसर मुकेश-9636322852, डीडवाना रिजवान खान-9001688187, मकराना मुकेश कुमार-9829351445, नावां प्रवीण तिवाड़ी-7689810913 यहां लिखित में दें सूचना 👉🏻 किसान 72 घंटे में बीमित फसलों की पूर्ण सूचना टॉल फ्री नंबर नहीं दे पाते है तो स्वयं 7 दिवस में निर्धारित प्रपत्र में संबंधित बीमा कम्पनी, सम्बन्धित बैंक में दे सकते है। साथ ही नागौर कृषि विभाग कार्यालय में 01582 240859, सहायक निदेशक कृषि (वि.) मेड़ता सिटी के नम्बर 01590 220380 तथा कुचामन सिटी के नम्बर 01586 220800 पर अधिकारियों को लिखित में शिकायत दर्ज करवा सकते है। प्रपत्र में किसान का नाम, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड, अधिसूचित पटवार सर्किल, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, आपदा का प्रकार, प्रभावित फसल आदि की सूचना अंकित होनी चाहिए। स्रोत:- दैनिक भास्कर, 6 Jan 2021, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
63
15
अन्य लेख