कृषि वार्ता Agrostar
बुवाई से पहले अवश्य करें यह कार्य
🌱आपने अभी तक अपने खेत में धान की नर्सरी नहीं लगाई है. दरअसल इसमें फसल से अच्छा उत्पादन व अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है, जो खेत की मिट्टी के साथ-साथ बीजों के लिए भी लाभकारी हैं.धान की खेती से अधिक लाभ पाने के लिए किसान भाइयों को कई तरह की सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए.
🌱बीज खेत में बोने से पहले रखें इन बातों का ध्यान:-
⁎ सबसे पहले खेत की अच्छे से जुताई करें.
⁎ खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति व रोग के उपचार के लिए इसमें कम से कम एक कट्ठा जमीन में (3 डिसमिल) में 1.5 किलोग्राम डी ए पी 2 किलोग्राम पोटाश डालें.
⁎साथ ही खेत में सड़ी गोबर की खाद और 10 किलोग्राम वर्मी कंपोस्ट 2 से 3 किलोग्राम नीम की खली भी डालनी चाहिए.
⁎इतना करने के बाद किसानों को खेत में अलग-अलग बेड बनाएं.
⁎अंत में इसमें आपको बीज को डालना है.
🌱ऐसे करें बीज उपचार:-
30 किलोग्राम बीज में 100 ग्राम कॉपर ऑक्सीक्लोराइड और 6 ग्राम स्ट्रप्लोसाइक्लिन को पानी में 5-6 घंटों के लिए मिलाकर छोड़ देना है.कीड़ों के प्रकोप से बचाने के लिए बीजों पर क्लोरपीरिफॉस 250 मिलीलीटर 20% घोल के साथ छिड़काव करना चाहिए.
इसके अलावा दवाओं का इस्तेमाल करने के बाद बीजों को 5-6 घटों के बाद किसी भी छायादार स्थान पर प्लास्टिक की चादर पर फैलाकर गीले जूट के बोरे में अच्छे तरीके से ढक कर छोड़ दें.
🌱घास व खरपतवार से ऐसे बचाएं:-
नर्सरी में घास व खरपतवार उग जाती है, जो फसल के लिए लाभदायक नहीं होती हैं. इसके बचाव के लिए आपको इसमें पाइराजोसल्फ्यूरान ईथाइल घुलनशील चूर्ण के साथ पानी में हल्का घोलकर और बालू में मिलाकर किसी भी छायादार स्थान पर रखना चाहिए. इसके बाद इसे आप खेत में छिड़काव कर सकते हैं.
🌱स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!