AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बुजुर्गों की चमकी किस्मत, हर महीने खाते में आएंगे इतने रुपये!
योजना और सब्सिडीNews 24 Online
बुजुर्गों की चमकी किस्मत, हर महीने खाते में आएंगे इतने रुपये!
👉कोरोना वायरस संक्रमण काल में आम लोगों से लेकर उद्योग जगत को भी भारी आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को हर कोई एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है। केंद्र व राज्य सरकारों ने कोरोना संक्रमण के फैलाव पर काफी अलर्ट हैं। 👉विपरीत स्थिति में सरकार भी मदद का हाथ आगे बढ़ा रही है। इस बीच अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है, क्योंकि सरकार ऐसे पात्रों को अब बड़ा फायदा दे रही है। 👉सरकार इस योजना से जुड़े किसानों को 3000 रुपये महीना यानि 36000 रुपये पेंशन के तौर पर दे रही है। इस योजना का फायदा ऐसे किसानों को मिलेगा, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रखी है, जिसके तहत तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये खाते में आते हैं। 👉मोदी सरकार की इस योजना का लाभ उन सारे किसानों को मिल सकता है, जो पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा ले रहे हैं। वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना से करीब 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को किस्त मिल रही है पीएम किसान के लाभार्थियों को केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान मानधन योजना का फायदा दे रही है। 👉मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। वहीं इससे जुड़कर आप जेब से बिना खर्च किए 36000 सलाना पा सकते हैं। 👉पीएम किसान मानधन योजना के तहत लघु सीमांत किसानों को हर महीने पेंशन देने की योजना है। इसमें 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी 36000 रुपये सालाना पेंशन दी जाती है। कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। 👉किसान मानधन योजना के तहत 18-40 साल तक की आयु वाला कोई भी किसान इसमें पंजीकरण करा सकता है। हालांकि, वहीं किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन है। 👉इन्हें योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा। अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये महीने होगा। अगर 30 साल की उम्र में योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपये हर महीने अंशदान करना होगा। स्त्रोत- News 24 Oniline, 👉 प्रिय किसान भाइयों गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
57
9
अन्य लेख