AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बिल्ली को इस तरह से हक से दूध मांगते देख छूट जाएगी हंसी!
मजेदारTV9 Hindi
बिल्ली को इस तरह से हक से दूध मांगते देख छूट जाएगी हंसी!
👉🏻बिल्लियां अपनी शरारतों के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती है. इसलिए कई लोग उनसे दूर रहने में ही भलाई समझते हैं. कई बार बिल्लियां चोरी-छिपे घर का सारा दूध पीकर फरार हो जाती है, जिसके बाद लोग गुस्से से तिलमिला जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी बिल्ली को प्यार से दूध मांगते हैं. नहीं ना, मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो छाया हुआ, जिसमें एक शख्स गाय का दूध निकाल रहा है. वहीं एक बिल्ली भी बैठी है, जो कि बड़े प्यार के साथ दूध मांगती हुई दिख रही है। 👉🏻अब बिल्ली की इसी क्यूट हरकत वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स दूध निकालने में मशगूल है. मगर बिल्ली दूध के लालच में बार-बार उसे आदमी को छूती रहती है. असल में बिल्ली ऐसा इसलिए करती है ताकि थोड़ा दूध उसे भी मिल सके. बिल्ली को दूध मांगते हुए देख शख्स सीधे गाय के थनों पर उसके मुंह पर दूध की धार छिड़क देता है. बिल्ली भी मुंह खोलकर फटाक से सारा दूध चट कर जाती है। Please add video here 👉🏻सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने कहा कि सच में मैंने पहली बार बिल्ली को इतनी शराफत में देखा है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि बिल्ली प्यार से भी दूध मांग सकती है, क्योंकि मैंने तो अक्सर बिल्लियों को घर का सारा दूध चोरी-छिपे पीते हुए देखा है. इसके अलावा और भी वीडियो पर मजेदार कमेंट किए। 👉🏻इंस्टाग्राम पर ये वीडियो pindawaallejatt नाम के पेज से शेयर किया गया है. ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि इसे शेयर किए हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं गुजरा है. कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद बिल्ली पर खूब हंस रहे हैं। स्त्रोत:- TV9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
2
1