AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बिना रिस्क किसानों का पैसा होगा डबल!
योजना और सब्सिडीAgrostar
बिना रिस्क किसानों का पैसा होगा डबल!
👉नमस्कार किसान भाइयों आज आप को बताऊंगा छोटी बचत करने वाले लोगों को पोस्ट ऑफिस से कई अच्छे विकल्प मिलते हैं. इन्हीं विकल्पों में से एक है किसान विकास पत्र ! इस स्कीम की सबसे खास बात है कि इसपर चक्रवृद्धि ब्याज यानी कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है. कम्पाउंडिंग का फायदा मिलने से यह स्कीम शानदार रिटर्न देती है. और इसमें 124 महीने में पैसा डबल हो जाता है. 👉भारतीय डाक की वेबसाइट के अनुसार, देश के 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.आप इनमें से किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करने की भी सुविधा है. यानी अगर किसी कारण आपका शहर बदल जाता है तो आप आप नए शहर के नजदीकी पोस्ट ऑफिस में इसे ट्रांसफर करा सकते हैं. 👉यह स्कीम किसी भी एफडी (FD) की तुलना में अधिक रिटर्न देती है. इसके लिए मैच्योरिटी का समय ऐसे तो 124 महीने है, लेकिन आप जरूरत पड़ने पर इससे पहले भी पहले भी अपने निवेश को इनकैश करा सकते हैं. इस स्कीम में बस एक शर्त है कि यह 30 महीने के लॉक-इन पीरियड के साथ आती है. यानी कि आप निवेश करने के ढाई साल बाद कभी भी किसान विकास पत्र को कैश करा सकते हैं. 👉किसान विकास पत्र में पैसे लगाने का एक और फायदा है. यह स्कीम टैक्स में भी छूट दिलाती है. इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत किसान विकास पत्र में किए गए निवेश पर टैक्स से छूट का प्रावधान किया गया है. अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक है तो आप किसान विकास पत्र का लाभ उठा सकते हैं. इसमें सिंगल के अलावा ज्वायंट अकाउंट खुलवाने का भी विकल्प है 👉यह वन टाइम इंवेस्टमेंट स्कीम है. यानी आपको इसमें हर महीने या हर साल पैसे डालने की जरूरत नहीं होती है. आप इसमें कम से कम 1000 रुपये लगा सकते हैं. इसमें निवेश की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है. इसका मतलब हुआ कि आप एक बार में कितनी भी रकम किसान विकास पत्र में लगा सकते हैं. स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
6
0
अन्य लेख