समाचारAgrostar
बिना पैसों के होगा इलाज, इन सभी को मिलेगी ये सुविधा!
👉🏻उत्तर प्रदेश के सैलेरीड क्लास और पेंशनर्स दोनों ही वर्गों के लिए योगी सरकार अब कैशलेस इलाज की बेहतर योजना लेकर आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार इस कैशलेस इलाज की शुरुआत राज्य में अप्रैल महीने के अंत तक कर सकती है।
👉🏻आपको बता दें कि इस योजना की घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले ही कर दी थी, कि राज्य में हम कैशलेस इलाज की सुविधा को बहुत जल्द लाएंगे।
निजी अस्पतालों में 5 लाख तक छूट:-
👉🏻सरकार की इस योजना के माध्यम से लोगों का एक हेल्थ कार्ड बनवाया जाएगा. इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से ही व्यक्ति निजी और सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा पाएगा. गौरतलब की बात कि सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान होने वाले खर्च राशि की कोई सीमा नहीं होगी. वहीं निजी अस्पतालों में यह राशि लगभग 5 लाख रुपए तक तय की गई है. सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के करीब 20 लाख कर्मचारियों के परिवार को मिलेगा।
राज्य के सभी लोगों के बनेंगे कार्ड:-
👉🏻बता दें, कि प्रदेश में काफी लंबे समय से इस योजना को लाने की मांग की जा रही थी. कैशलेस की सुविधा ना होने के कारण लोगों को निजी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए अधिक बिलों का भुगतान करना पड़ता था।
👉🏻वहीं राज्य में सरकारी अस्पताल बहुत दूर व लंबी लाइन लगानी पड़ती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए लोग राज्य में कैशलेस इलाज की सुविधा की मांग कर रहे थे. अब जाकर सरकार ने लोगों की मांग को पूरी किया और राज्य में कैशलेस इलाज सुविधा को लागू कर दिया।
👉🏻अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपना परिवार का हेल्थ कार्ड बनवाना होगा. यह हेल्थ कार्ड प्राइवेट मेडिकल क्लेम की कंपनियां ही सुविधा का काम करता है. इस कार्ड के होने से आपको इलाज के समय बिल का अधिक भुगतान नहीं करना होगा. इस हेल्थ कार्ड को राज्य के सभी परिवार सरकारी इंप्लाई और पेंशनर्स परिवार का हेल्थ कार्ड बनेगा।
स्त्रोत- Agrostar,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!