AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बिजली जाने के बाद भी घंटों जलते हैं  ये बल्ब!
कृषि यांत्रिकरणAgrostar
बिजली जाने के बाद भी घंटों जलते हैं ये बल्ब!
👉नमस्कार किसान भाइयों आज आप लोगो के घर की जरूरतों के लिएघर में बल्ब के लिए इनवर्टर-बैटरी का इस्तेमाल लगभग खत्म ही हो रहा है। इनवर्टर-बैटरी का इस्तेमाल लोग हेवी पावर कट में पंखे और टीवी के लिए करने लगे हैं। दरअसल बाजार में अब ऐसे एलईडी बल्ब आ गए हैं जिनमें इन-बिल्ट बैटरी है। ये बल्ब बिजली आने पर चार्ज हो जाते हैं और बिजली जाने पर अपने आप ऑन हो जाते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इनमें कोई तामझाम नहीं होता है। इन्हें आप सिंपल किसी भी बल्ब होल्डर में लगा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। इन बल्ब का बैटरी बैकअप 3-5 घंटे तक का होता है और इनकी बैटरी लाइफ सर्किल करीब 4 साल की होती है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही इनवर्टर बैटरी वाले पांच बल्ब के बारे में बताएंगे। 👉हैनोनिक्स के इस बल्ब की कीमत 480 रुपये है। इसके साथ 6 महीने की वारंटी भी मिलती है। इसमें 2600mAh की बैटरी है जो कि अपने आप चार्ज होती है। बिजली जाने के बाद यह बल्ब 4 घंटे तक का बैकअप आराम से देता है। इसे आप किसी भी दुकान या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। 👉Philips 12W LED की कीमत 549 रुपये है। इसे आप अमेजन से मंगा सकते हैं। यह बल्ब हैनोनिक्स के मुकाबले महंगा है तो इसके साथ एक साल की वारंटी मिल रही है। इसमें 2200mAH की बैटरी है जिसका बैकअप 4 घंटे का है। हाई वोल्टेज से भी इस बल्ब को खतरा नहीं है। 👉Bajaj 9W B22 LED को आप अमेजन से 599 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके साथ भी एक साल की वारंटी मिलेगी। इसका भी बैटरी बैकअप 4 घंटे का है। 👉wipro 15W B22 को आप 387 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में आपको दो बल्ब मिलेंगे। इसके साथ भी एक साल की वारंटी मिल रही है। इसका भी बैकअप करीब 4 घंटे का ही है। 👉हैवेल्स के इस इनवर्टर बल्ब को आप फ्लिपकार्ट से 489 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ भी एक साल की वारंटी मिलेगी और इसका भी बैकअप 4 घंटे का है। स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
5
अन्य लेख