AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बार बार कटाई और जबरदस्त कमाई देने  वाली घास!
नई खेती नया किसानTV9 Hindi
बार बार कटाई और जबरदस्त कमाई देने वाली घास!
🔵आजकल किसान खेती में नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. कोई नई तरह से खेती कर रहे हैं तो कोई अलग किस्मों की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. जैसे अब किसान मौसम से हटकर, पारंपरिक खेती को छोड़कर नए जमाने की खेती कर रहे हैं. ऐसे ही अब कुछ किसान घास की खेती कर रहे हैं, जो लोगों को अच्छा मुनाफा दे रही है। क्या है इस घास से कमाई का प्लान? 👉इस खेती में एक साल में 4-6 बार फसल होती है. इसकी हाइट 12 फीट तक जाती है और यह सिर्फ दो-ढ़ाई महीने में बढ़ जाता है. इसे बीज से नहीं बल्कि ठंठल के जरिए उगाया जाता है. पांच साल तक आपको बार बार रोपाई करनी नहीं होती है, आप एक बार रोपाई कर सकते हैं और पांच तक आपको इसका फायदा होता रहेगा. माना जाता है कि एक एकड़ में 11 हजार तक पौधे लगते हैं और ढ़ाई साल में ये तैयार हो जाते हैं. वहीं, एक पौधा 20 किलो तक घास देता है. अगर 10 हजार पौधे भी बच जाएं तो करीब 2 लाख रुपये तक बिक्री हो जाती है। 👉इसकी कटाई वगैहरा में 15 हजार तक का खर्चा आता है. इससे बचत ज्यादा होती है. अभी राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश और साउथ के कई राज्यों में इसकी खेती हो रही है, जिसके जरिए लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं. बताया जाता है कि इसकी डिमांड भी है और 2 रुपये किलो तक इसे खरीदा जाता है। स्रोत:- TV9 Hindi, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
15
11