AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बारिश की कमी से खरीफ फसलों की बुवाई धीमी हुई
कृषि वार्ताएग्रोवन
बारिश की कमी से खरीफ फसलों की बुवाई धीमी हुई
मानसून सीजन के दो महीने बीतने के बाद भी देश के 12 राज्यों में बारिश सामान्य से कम हुई है जिससे कई राज्यों में सूखे जैसे हालात होने के कारण खरीफ फसलों की बुआई में 6.5 फीसदी की कमी आकर कुल बुआई 788.52 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है। पिछले साल इस समय तक 844.20 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुआई हो चुकी थी। खरीफ की प्रमुख फसल धान के साथ ही दालों की बुआई में कमी दर्ज की गई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में दालों की बुआई घटकर 105.14 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7.12 फीसदी घटी है। वहीं, खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई चालू खरीफ में अभी तक केवल 223.53 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 255.48 लाख हेक्टेयर में रोपाई हो चुकी थी। मोटे अनाजों की बुआई पिछले साल के 145.16 लाख हेक्टेयर की तुलना में चालू खरीफ में अभी तक केवल 136.17 लाख हेक्टेयर में ही हुई है। स्रोत - अग्रोवन, 5 अगस्त 2019
16
0