AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बाबा रामदेव के फूड-आयुर्वेद पार्क का रास्ता साफ, कंपनी ने जमा कराए 100 करोड़ रुपये!
समाचारTV9
बाबा रामदेव के फूड-आयुर्वेद पार्क का रास्ता साफ, कंपनी ने जमा कराए 100 करोड़ रुपये!
🧘🏻‍♂️बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के दिल्ली-एनसीआर में बनने वाले फूड और आयुर्वेद पार्क का रास्ता साफ हो गया है. 👉टाइम लिमिट खत्म होने से पहले कंपनी ने जमीन के बकाया 100 करोड़ रुपये भी यमुना अथॉरिटी के खाते में जमा करा दिए हैं. फूड और आयुर्वेद पार्क करीब 430 एकड़ जमीन पर बनाए जाएंगे. अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो साल 2016 में पतंजलि कंपनी को आयुर्वेद पार्क के लिए 130 एकड़ तो फूड पार्क के लिए 300 जमीन का आवंटन किया जा चुका है. आवंटन और लीज की शर्त के मुताबिक कंपनी को दिसम्बर, 2021 तक बकाया रकम जमा करानी थी और प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य भी शुरु कराना है. 6 राज्यों के किसानों को एक छत के नीचे मिलेगा बाजार- 👉यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के किसानों के लिए फूड और आयुर्वेद पार्क एक बड़ी खुशखबरी है. सभी 6 राज्यों में के किसानों को अब अपनी सब्जी और फल बेचने के लिए यहां-वहां नहीं भटकना पड़ेगा. 6 राज्यों के हजारों किसानों को जल्द ही नोएडा में एक ही छत के नीचे नया बाज़ार मिल जाएगा. पतंजलि के फूड-आयुर्वेद पार्क में 25 हजार को मिलेगा रोजगार- 👉पतंजलि कंपनी इस योजना के तहत किसानों से फल, सब्जी, कृषि उत्पाद और जड़ी-बूटी खरीदेगा. जिन्हें इस पार्क में प्रोसेस करके खाने का सामान और दवाईयां बनाई जाएंगी. समूह का दावा है कि फूड पार्क और आयुर्वेद पार्क से यूपी, दिल्ली उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा. वहीं करीब 25 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पतंजलि कंपनी इस योजना में करीब 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. स्त्रोत:- News18 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
1