AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बाजरे में मृदुरोमिल आसिता व हरित बाल रोग की रोकथाम
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
बाजरे में मृदुरोमिल आसिता व हरित बाल रोग की रोकथाम
किसान भाइयों बाजरे की फसल में लगने वाले इन रोगों में रोग से प्रभावित पौधों की पत्तियॉ पीली पड़ जाती है तथा निचली सतह पर फफॅूदी की हल्के भूरे रंग की वृद्धि दिखाई देती है। पौधों की बढ़वार रूक जाती है तथा बालियों के स्थान पर टेड़ी मेड़ी गुच्छेनुमा हरी पत्तियॅा सी बन जाती है। इसके नियंत्रण के लिए कार्बेन्डाजिम 400 ग्राम को 300 से 400 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से 8-10 दिन के अन्तराल पर 2-3 बार छिड़काव करना चाहिए। या बुवाई से पहले मेटालैक्सिल 35% डब्ल्यू एस को 6 ग्राम प्रति किग्रा० बीज की दर से बीज को उपचारित करें।
यदि आपको आज के सुझाव में दी गई जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
2
1
अन्य लेख