AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बाजरे की उन्नत खेती पद्धति !
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
बाजरे की उन्नत खेती पद्धति !
उपयुक्त मिट्टी: 👉 बाजरे की खेती के लिए रेतीली बलुई मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. जलवायु और तापमान : 👉 बाजरे को वर्षा ऋतू के शुरू होने के साथ ही खेतों में उगा दिया जाता है. और शरद ऋतू से पहले काट लिया जाता है. जब पौधे पर सिरे (सिट्टे) आ रहे हों तब पौधे को नमी की जरूरत नही होती. ऐसे टाइम बारिश होने पर दाना कमजोर हो जाता है. बुवाई का समय : 👉 बाजरे का बीज पहली बारिश के साथ ही खेतों में उगाया जाता है. लेकिन बारिश होने में ज्यादा दिनों का टाइम लगे तो खेत में पानी छोड़कर टाइम पर बीज उगा देना चाहिए. बाजरे की खेत में बुवाई का सबसे अच्छा टाइम जून का महीना है. 👉 बाजरा बोने की वैज्ञानिक विधि जानने के लिए 👉ulink://android.agrostar.in/articleDetail?articleId=Article_20210613_RJ_ARTICLE_3PM&latestArticle=false&otherArticlesAvailable=false क्लिक करे. स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
14
5
अन्य लेख