योजना और सब्सिडीAgrostar
बागवानी के लिये मिल रहा 40% का अनुदान!
🌱राजस्थान सरकार ने किसानों को फल और मसालों के बगीचे लगाने के लिए बंपर सब्सिडी देने का फैसला किया है. सरकार ने इसके लिए बजट भी आवंटित कर दिया है. पारंपरिक खेती में कम होते मुनाफे को देखते हुए सरकार किसानों को वैकल्पिक फसलों की तरफ रूख करने की सलाह दे रही है.
🌱इसी कड़ी में किसानों को फल और मसाले वाली फसलों के बगीचे लगाने पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने 23.79 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव मंजूरी दी है.
🌱सरकार के आदेश के मुताबिक साल 2023-24 में 7609 हेक्टेयर में फल के बगीचे लगाने के लिए 22.40 करोड़ रुपये की सब्सिडी किसानों को दी जाएगी. साथ ही 2527 हेक्टेयर क्षेत्र में मसालों का बगीचा लगाने के लिए 1.39 करोड़ रुपये अनुदान के रुपये में दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक 23.79 करोड़ रुपये में से 17.24 करोड़ रुपये की राशि राजस्थान कृषक कल्याण कोष में से दी जाएगी. वहीं, 6.55 करोड़ रुपये राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से वहन की जाएगी.
🌱मसालों की खेती के लिए राजस्थान में पहले से ही मिलती रही है सब्सिडी:-
सरकार की उद्यानिकी विभाग की तरफ से किसानों को पहले से ही मसालो की खेती पर सब्सिडी दी जाती है. साथ ही विभाग द्वारा इसकी खेती के लिए तकनीकी सहयोग भी मुहैया कराया जाता है. आवेदन करने पर किसान अपनी आवश्यकतानुसार अधिकतम 4 हेक्टेयर और कम से कम 0.50 हेक्टेयर खेत के लिए अनुदान ले सकते हैं. इतने एरिया में मसालों की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर की कुल लागत 13,750 रुपय निर्धारित की गई है, जिस पर 40% सब्सिडी यानी 5,500 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान मिल सकता है.
🌱कहां आवेदन करें किसान:-
राजस्थान में मसालों की खेती के लिए सब्सिडी पाने के इच्छुक किसान किसी नजदीकी ई-मित्र केंद्र या फिर राजकिसान साथी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते वक्त किसान के पास खुद की खेती योग्य जमीन, खेत की जमाबंदी, जन आधार कार्ड, बिजली का बिल, बैंक पासबुक की कॉपी और राजस्थान का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
🌱स्त्रोत:- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!