AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बाइक के इंजन से बना दी जीप!
वायरल जुगाड़नवभारत टाइम्स
बाइक के इंजन से बना दी जीप!
👉🏻जमाना इलेक्ट्रिक कार की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन भारत की सड़कों पर अब भी जुगाड़ से बने वाहन दौड़ते दिख जाते हैं। इसका ताजा वीडियो 'महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप' के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है। और हां, उनके हर ट्वीट की तरह ये वाला भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस क्लिप को देखकर आनंद महिंद्रा की तरह सैकड़ों यूजर्स भारतीयों की जुगाड़ू प्रवृति की खूब सराहना कर रहे है! इस क्लिप में आप जुगाड़ से बनी एक जीप देख सकते हैं, जो किसी स्कूटर/बाइक की तरह किक मारकर स्टार्ट होती है। सबसे गजब कि इस जीप की फ्रंट ग्रिल जो लोगों को महिंद्रा जीप की याद दिला रही है! मोटरसाइकिल से बनी 'जीप':- 👉🏻इस जुगाड़ से बनी जीप में करीब 5 लोग बैठे हैं। एक शख्स किक मारकर वाहन को स्टार्ट करता है। जीप को कुछ दूर चलाने के बाद ड्राईवर उसे रोक देता है, और वीडियो बनाने वाले शख्स को जीप के बारे में बताता है। वह कहता है कि इस जीप में मोटरसाइकिल का इंजन लगा है। जबकि टायर ऑटो रिक्शा के हैं। इसके अलावा उसने कार का स्टीयरिंग आदि खुद ही तैयार किया है। लोगों को सबसे गजब है कार का स्टीयरिंग है, जो बाईं ओर है। क्योंकि भारतीय वाहनों में स्टीयरिंग राइट साइड होता है। स्रोत:- Navbharat Times, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
0
0
अन्य लेख