AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बांस किसानों के लिए खुशखबरी!
समाचारAgrostar
बांस किसानों के लिए खुशखबरी!
👉मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि यहां के बांस से बने प्रोडक्ट की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हो रही है. यही वजह है कि डेनमार्क ने बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश से बांस खरीदने का ऐलान किया है. खास बात यह है कि डेनमार्क यहां के बांस का उपयोग पवन उर्जा बनाने के लिए करेगा. ऐसे में मध्य प्रदेश में बांस की खेती करने वाले किसानों को अच्छा रेट मिलने की उम्मीद है. किसानों का कहना है कि उनके बांस की बिक्री अगर विदेश में होती है, तो यह उनके लिए खुशी की बात है। 👉मध्यप्रदेश के बांस से बनी पंखुड़ियां (ब्लेड) काफी हल्की होती हैं. इससे पवन उर्जा बनाने में काफी आसानी होती है. साथ ही इसकी उम्र भी 40 साल के करीब होती है. वहीं, खबर है कि डेनमार्क की कंपनी ने देवास की कंपनियों के साथ 100 पंखुड़ियों को लेकर करार किया है. जल्द ही इसकी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। 👉देवास की बांस उत्पादक आर्टिशन कंपनी ने रिसर्च किया था, जिसमें उसको बड़ी सफलता हाथ लगी है. रिसर्च में कहा गया है कि देवास में उगाए जाने वाले बांस की क्वालिटी काफी अच्छी होती है. ऐसे में अब टेक्नोलॉजी में बांस का इस्तेमाल करने वाली आर्टिशन दुनिया की पहली कंपनी बन गई है. यहां घर तक बनाने में बांस काम में लिया जा रहा है. जामगोद स्थित इस कंपनी से बांस के फर्नीचर और कई तरह के उत्पाद विदेश भेजे जा रहे हैं। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
14
0
अन्य लेख