AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बलराम तालाब योजना के तहत तालाब खुदवाने पर पाएं 80 हज़ार रु० तक की सहायता!
योजना और सब्सिडीReader Master
बलराम तालाब योजना के तहत तालाब खुदवाने पर पाएं 80 हज़ार रु० तक की सहायता!
👉🏻मध्य प्रदेश सरकार ने एक योजना की घोषणा की है। इस योजना को “बलराम तालाब योजना ” के नाम से जाना जायेगा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गयी एक बहुत उपयोगी योजना है, यह योजना किसानो के हित को ध्यान में रख के शुरू की गई है। Balram Talab Yojana को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (Farmer Welfare and Agricultural Development Dept) ने 25 मई 2007-08 को प्रारंभ किया था। वर्ष 2007-08 में इस योजना में लागत 25 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार रूपये का अनुदान दिए जाने का प्रावधान रखा गया था। इसे बढ़ाकर अधिकतम 80 हजार रुपए कर दिया गया है। बलराम तालाब योजना मध्य प्रदेश की पूरी जानकारी:- 👉🏻बलराम तालाब योजना के लिए शासन ने तय किया था कि अगर कोई हितग्राही अपने खेत में दो लाख रुपए की लागत से तालाब बनवाना चाहता है तो उसे शासन स्तर से 80 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। राज्य में अपर्याप्त वर्षा एवं भूजल के अनियंत्रित दोहन से भूमि जल स्तर में काफी गिरावट आई है, गिरते भूजल को रोकने और कृषि के समग्र विकास के लिए सतही तथा भूमिगत जल की उपलब्धता को समृध्द करने तथा किसानों को अपने खेत में तालाब खुदवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे किसान अपनी खेती को अच्छे ढंग से कर पाएं और सूखे की स्तिथि से निपटने में सहायता प्राप्त कर सके। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के किसानों को सूखे एवं पानी की कमी के कारण हो रही परेशानी को दूर करना है। मप्र बलराम तालाब योजना का उद्देश्य क्या है? 👉🏻मध्य प्रदेश राज्य में बलराम तालाब योजना यानि Balram Pound Scheme का प्रमुख उद्देश्य सुनिश्चित खेती करके वर्षा के अपवाहित जल की अधिकतम मात्रा खेतों में रोककर उससे सिंचाई करने के योग्य बनाने के लिये इस योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। जिससे किसानों को खेती करने में कोई परेशानी न हो। बलराम तालाब योजना के तहत तालाब के लिए अनुदान:- 👉🏻इस योजना के अंतर्गत किसान द्वारा 50% कार्य करने पर पहली किश्त जारी करने की सिफारिश की जाएगी। 👉🏻सरकार द्वारा पहेली क़िस्त के भुगतान होने के बाद तीन महीने में कार्य पूरा होना अनिवार्य है। 👉🏻किसान द्वारा जब तालाब का काम पूरा हो जाने के बाद दूसरी क़िस्त प्रदान की जाएगी। 👉🏻किसानों को लोन की प्रथम किस्त के भुगतान के साथ ही देय अनुदान की 50 प्रतिशत राशि बैंक को उपलब्ध कराई जाएगी। 👉🏻शेष बची हुई 50% अनुदान राशि दूसरी किश्त के भुगतान के बाद बैंक में जमा कराई जाएगी। मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि:- 👉🏻मध्य प्रदेश राज्य में यदि कोई सामान्य किसान अपने खेत में तालाब का निर्माण करता है, तो उस किसान को निर्माण लागत का 40% अधिक से अधिक 80 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। राज्य के छोटे सीमांत किसानों को तालाब निर्माण लागत का 50% मतलब अधिक से अधिक 80 हजार रूपये दिए जायेंगे। 👉🏻प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानों को तालाब निर्माण लागत का 75% मतलब 01 लाख रूपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। 👉🏻मध्य प्रदेश सरकार ने बलराम तालाब योजना सभी वर्ग के किसानों के लिये शुरू किया है, इस योजना में पंजीयन करवाने के लिए खेत तालाब योजना के अनुरूप होगी एवं प्रथम आवे प्रथम पावे के सिंध्दात पर होगी। किसानों द्वारा बैक ऋण से अथवा स्वयं के वित्तीय साधनों से निर्माण कार्य कराया जा सकेगा। 👉🏻राज्य के जिन किसानों के पास अपने खेत हैं, और जो खेत पर बलराम तालाब योजना के तहत निर्माण कार्य करवाना चाहते हैं, तो उन्हें जिलें के भूमि संरक्षण उपसंभाग के सर्वेयर कृषि विकास अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण पश्चात् सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी के माध्यम से आवेदन उपसंचालक कृषि को प्रस्तुत उप संचालक कृषि द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्रदान की जाएगी। 👉🏻जिला पंचायत से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत निर्माण कार्य कृषकों के द्वारा स्वयं किया जावेगा। 👉🏻भूमि संरक्षण अमला द्वारा निर्माण कार्य के मूल्यांकन किया जायेगा, मूल्यांकन के आधार पर 30 दिवस के भीतर अनुदान प्रदान करने की प्रक्रिया होगी। मध्यप्रदेश बलराम तालाब योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:- 👉🏻प्यारे किसान भाइयों यदि आप Madhya Pradesh Balram Talab Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको राज्य की इस ऑफिसियल वेबसाइट https://mp.gov.in/ पर क्लिक करना होगा। 👉🏻खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- Reader Master, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
25
1
अन्य लेख