AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बरसीम की बुवाई की विधि तथा बीज दर!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
बरसीम की बुवाई की विधि तथा बीज दर!
👉🏻बरसीम की बुवाई की विधि:- खेत में भली प्रकार क्यारियां तैयार कर लेनी चाहिए। उसके बाद 5 सेमी० गहरा पानी भरकर उसके ऊपर बीज छिड़क देते है। बुवाई के 24 घण्टे बाद क्यारी से जल निकाल देना चाहिये। जहाँ धान काटने मे देर हो वहाँ बरसीम की उतेरा करना उचित है। इसमें धान कटने से 10-15 दिन पूर्व ही बरसीन को खड़ी फसल में छिड़काव विधि से बुवाई करते है। 👉🏻बीज दर:- प्रति एकड़ 10-12 किग्रा० बीज बोते है। पहली कटाई मे चारा की उपज अधिक लेने के लिए 400 ग्राम प्रति एकड़ चारे वाली सरसों का बीज बरसीम में मिलाकर बोना चाहियें।
स्रोत- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
2
0