AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बरसात के मौसम में पशुओं के लिए जरुरी खुराक !
पशुपालनपशु चिकित्सक
बरसात के मौसम में पशुओं के लिए जरुरी खुराक !
पशु को बरसात में सुपाच्य संतुलित आहार दें जिसमे 60 प्रतिशत गीला/हरा चारा और 40 प्रतिशत सूखा चारा होना चाहिए। गाय को एक लीटर दूध उत्पादन हेतु 300 ग्राम तथा भैस को हर एक लीटर दूध उत्पादन हेतु 400 ग्राम दाने का मिश्रण देना चाहिए। साथ में रोज 30-40 ग्राम सादा नमक और 25-35 ग्राम खनिज मिश्रण खिलाना चाहिए।
दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक करें और अपने अन्य मित्रो के साथ जरूर शेयर करें !
9
1