ऑटोमोबाइलAgrostar
बजाज ने बंद की अपनी सबसे सस्ती बाइक!
👉अगर आप भी बजाज CT100 को चलाना पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल अब कंपनी ने बजाज CT100 बाइक के प्रोडक्शन को बंद कर दिया है. इसकी जगह कंपनी ने अन्य कई ओर बाइकों के मॉडल को तैयार करना शुरू कर दिया है. भारत में अच्छे और लंबे समय तक चलने वाले वाहनों को तैयार करती है. भारतीय बाजार में बजाज ऑटो को इसलिए भी जाना जाता है. क्योंकि इनके वाहन कम ईंधन खपत, टिकाऊ और सुरक्षित होते हैं. लेकिन अब बजाज ऑटो ने अपने कई सस्ते वाहनों को बनाना बंद कर दिया है. जिसमें से एक मोटरसाइकिल CT100 भी है.
👉आपको बता दें कि, कंपनी ने अब इस मॉडल की बाइक की जगह नए फीचर्स की एक बेहतरीन बाइक को बाजार में पेश किया है. ये ही नहीं यह बाइक बाकी बाइकों के मुकाबले सबसे सस्ती बाइक भी है.
👉कंपनी ने अब अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी बजाज CT100 को हटा दिया है. यह भी देखने को मिला है कि कंपनी ने अब अपने इस मॉडल की बाइक के प्रोडक्शन को भी तैयार करना बंद कर दिया है, जिससे साफ पता चलता है कि कंपनी ने अब इस बाइक की बिक्री को बंद कर दिया है.
स्रोत:- Agrostar,
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!"