AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बजट 2021-22: बजट में किसानों के लिए क्या होगा खास!
कृषि वार्ताAgrostar
बजट 2021-22: बजट में किसानों के लिए क्या होगा खास!
👉🏻 जहां एक तरफ दिल्ली में किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आम बजट 2021-22 को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इस चर्चा में देश के जाने माने एक्सपर्ट्स, कॉर्पोरेट्स और उद्योगपति प्री बजट चर्चा का हिस्सा बनेंगे। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि इस बार देश के बजट में किसानों के लिए क्या होगा। पिछले बजट में सरकार ने किसानों की आय साल 2022 तक दो गुनी करने का लक्ष्य रखा था। 👉🏻 पिछले बजट में किसानों के लिए 16 सूत्रीय योजनाओं की घोषणा भी की गई थी। साल 2020-2021 का बजट करीब 30 लाख करोड़ का था, जिसमें से अकेले कृषि मंत्रालय का बजट 138,564 करोड़ रुपए था। इसी बजट के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भी जिक्र किया गया था, जिसके तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपए डाले जाते हैं। जिसके बाद सवाल उठते हैं कि आखिर इस बार के बजट में किसानों के लिए क्या खास रहने वाला है। 👉🏻 आपको बता दें कि बजट 2021-22 के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई एक्सपर्ट और स्टेकहोल्डर्स से राय मांगी है। 14 दिसंबर से बजट पर चर्चा का दौर जारी है। बजट तैयार करने से पहले वित्त मंत्री देश के प्रमुख सेक्टर के एक्सपर्ट्स से राय लेती हैं, उसके बाद उद्योगपतियों, किसान संगठनों, विभिन्न तरह के कारोबार से जुड़े संगठनों से सलाह मांगी जाती है। बजट में क्या रखना जरूरी है इसके लिए कर्मचारी संगठन और राजनीतिक दल आदि भी वित्त मंत्री के समक्ष सुझाव रखते हैं। सभी पक्षों की राय जानने के बाद प्रधानमंत्री, विभिन्न मंत्रालयों और मंत्रिमंडल की सलाह लेते हैं और वित्त मंत्री द्वारा बजट तैयार किया जाता है। किसानों और कोरोना में ठप हुए कारोबार पर रहेगा जोर! 👉🏻 कोरोना महामारी के चक्कर में कई तरह के रोजगार ठप हो गए इसके लिए सरकार बजट 2021-22 में कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। बैठकों का दौर शुरू होने से पहले वित्त मंत्रालय ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए ये प्री-बजट बैठकें वर्चुअल होंगी। स्रोत:- Agrostar, 16 Dec. 2020 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक👍करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
31
0
अन्य लेख