AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बजट में घोषणा 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनेंगे
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
बजट में घोषणा 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनेंगे
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट शुक्रवार को लोकसभा में पेश करते हुए कहा कि कृषि आधारिक संरचना में अब निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। अगले 5 वर्षों में 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनेंगे, दालों के मामले में देश आत्मनिर्भर बना है। हमारा लक्ष्य आयात पर कम खर्च करना है। इसके साथ ही डेयरी के कामों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि अन्नदाता अब ऊर्जादाता भी हो सकता है। किसान को उसकी फसल का सही दाम देना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जीरो बजट खेती पर जोर दिया जाएगा। खेती के बुनियादी तरीकों पर लौटना इसका उद्देश्य है। इसी से किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा होगा। हम उम्‍मीद करते हैं कि तिलहन में भी किसान हमें आत्मनिर्भर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए 'जीरो बजट फार्मिंग' को बढ़ावा दिया जाएगा। इन सब प्रयासों में हम इस स्थिति में पहुंचेंगे, जहां पर जीरो बजट फार्मिंग को लागू किया जा सकेगा। खेती के बुनियादी तरीकों पर लौटना इसका उद्देश्य है। हमारा लक्ष्‍य गांव में हर घर तक पानी पहुंचाने का है, जिसे हम पूरा जरूर करेंगे। सीतारमण ने कहा कि 2019-20 के दौरान 100 नए बांस, शहद और खादी कलस्टर की स्थापना होगी, प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना के तहत मत्स्यिकी ढांचे की स्थापना होगी। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 5 जुलाई 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
60
0