AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
समाचारAgroStar India
बजट में किसानों के लिए क्या घोषणाएं की गईं?
👉वित्त मंत्री ने 2024 का बजट पेश कर दिया है। इसमे किसानों के लिए सरकार ने कई घोषणा की है, चलिए देखते हैं की बजट 2024 में किसानों के लिए क्या कुछ रहा खास। ● इस सत्र के बजट में नैनो डीएपी को मिली पूर्ण तरह से मंजुरी । ● प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना से 38 लाख किसानों को फायदा मिला है और 10 लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं। ● 1 करोड घरो को सौर ऊर्जा सें मिलेगी मुफ्ट बिजली 15 सें 18 हजार रु की हर घर की होगी बचत । ● पी एम आवास योजना सें मध्यमवर्गीय परिवारो को नये घर खरेदी और आवास का मिलेगा मौका । ● राष्ट्रीय गोकुल मिशन द्वारा डेयरी से जुड़े किसानों को दिया जाएगा बड़ा अनुदान । ● 800 मिलियन लोगों को मिलेगा मुफ़्त राशन की सुविधा । ● किसानों के उत्पाद के लिये समय-समय पर एमएसपी बढ़ाया गया। ● मत्स्य उत्पादन किसानों को प्रति हेक्टेयर तीन टन से बढ़ाकर पांच टन किया जायेगा जिसके तहत 55 लाख रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे. 👉स्रोत:- AgroStar India किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
0
अन्य लेख