AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बच्चों के नाम से यहां जमा करें 5000 रुपये, बड़े होते ही मिलेंगे 30 लाख, जानिए कैसे?
कृषि वार्ताNews 18
बच्चों के नाम से यहां जमा करें 5000 रुपये, बड़े होते ही मिलेंगे 30 लाख, जानिए कैसे?
👉🏻वर्तमान समय में बच्चों की पढ़ाई लिखाई बेहद महंगी हो गई है। आने वाले समय में यह और महंगी हो सकती है। खासतौर पर पैरेंट्स के लिए हायर एजुकेशन का खर्चा उठाना मुश्किल होता जा रहा है, इसके लिए उन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए कई पैरेंट्स बचत योजनाओं (Savings accounts) में निवेश करते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो चाइल्ड म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां आप कम निवेश करके मोटी रकम पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे? बच्चों के लिए खास म्यूचुअल फंड:- 👉🏻आपको बता दें कि बच्चों के लिए कई फंड हाउस हैं। जो खासकर म्यूचुअल फंड आफर करते हैं. इनमें HDFC, SBI, एक्सिस Bank, ICICI प्रूडेंशियल, TATA और UTI जैसे फंड्स के चिल्ड्रेन प्लान मौजूद हैं। इनमें पिछले 15 से 20 साल में 12 से 15 प्रतिशत सालाना के हिसाब से शानदार रिटर्न दिए हैं। पेरेंट्स दूसरे म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश कर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। अगर आप अपने बच्चों के नाम से SIP कर रहे हैं तो बस ये ध्यान रखें कि निवेश का लक्ष्य कम से 15 साल रहे। HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड:- 👉🏻एचडीएफसी (HDFC) चिल्ड्रन गिफ्ट फंड 2 मार्च, 2001 को लॉन्च हुआ था। लॉन्चिंग के बाद से रिटर्न 16.12 फीसदी तक रहा। इसमें 5000 रुपए मंथली एसआईपी (SIP) की 15 साल में वैल्यू 30 लाख रुपये होगी। ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड:- 👉🏻आईसीआईसीआई (ICICI) प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड की लॉन्चिंग 31 अगस्त 2001 को हुई। लॉन्चिंग के बाद से से 15.48 फीसदी रिटर्न दिया है। इसमें 5000 रुपए मंथली एसआईपी (SIP) की 15 साल में वैल्यू 24 लाख रुपए हो जाती है। SBI मैग्नम चिल्ड्रेंस बेनेफिट फंड:- 👉🏻एसबीआई (SBI) मैग्नम चिल्ड्रन बेनेफिट फंड की लॉन्चिंग 21 फरवरी, 2002 को हुई। लॉन्चिंग के बाद से इसमेंरिटर्न 10.36 फीसदी मिला है। इस फंड में 5000 रुपए मंथली एसआईपी (SIP) की 15 साल में वैल्यू 20 लाख रुपये होती है। 👉🏻खेती तथा खेती संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी क्लिक ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 करें। स्रोत:- News 18, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
1
अन्य लेख