AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बकरी पालन के किए 60% का अनुदान
योजना और सब्सिडीAgrostar
बकरी पालन के किए 60% का अनुदान
👉बकरी पालन के लिए बैंक लोन एवं अनुदान ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन रोजगार के एक अच्छा जरिया है साथ ही इसे अतिरिक्त कमाई का भी एक अच्छा जरिया बनाया जा सकता है। अन्य बड़े पशुओं की तुलना में इसे कम लागत में आसानी से शुरू किया जा सकता है यह बात मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने बकरी पालन से जुड़ी योजना की जानकारी देते समय कही। साथ ही पशु पालन मंत्री ने बकरी पालकों को कुछ टिप्स भी दिए। 👉 पशु पालन मंत्री ने कहा कि बकरी पालन मजदूर, सीमांत और लघु किसानों में काफी लोकप्रिय है। चाहे घरेलू स्तर पर 2-4 बकरी पालन हो या व्यवसायिक फार्म में दर्जनों, सैकड़ों या हजारों की तादाद में, इनकी देख-रेख और चारा पानी पर खर्च बहुत कम होता है। वैज्ञानिक तरीके से पालन करने से 4-5 माह में आमदनी शुरू हो जाती है। 👉बकरी पालन के लिए सरकार कितना अनुदान देती है? मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बकरी पालन इकाई योजना चलाई जा रही है। जिसमें सरकार द्वारा बैंक ऋण एवं बकरी पालन इकाई की स्थापना के लिए अनुदान दिया जाता है। इसमें हितग्राही को 10 बकरी और एक बकरा दिए जाने का प्रावधान है। योजना की इकाई की लागत 77 हजार 456 रूपये शासन द्वारा तय की गई है। इसमें सामान्य वर्ग के हितग्राही को इकाई लागत का 40 प्रतिशत और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को इकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। 👉स्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
36
14
अन्य लेख