AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फ्लेक्स फ्यूल इंजन पर जल्द होगा फैसला, जानें किसानों को कैसे मिलेगा फायदा !
समाचारZeebiz
फ्लेक्स फ्यूल इंजन पर जल्द होगा फैसला, जानें किसानों को कैसे मिलेगा फायदा !
केंद्र सरकार की ओर से जल्‍द ही एक ऐसा ऐलान होने वाला है, जिससे आपकी कार चलाने का खर्च लगभग आधा रह जाएगा. वैकल्पिक फ्यूल (एथनॉल) के इस्‍तेमाल से ऐसा मुमकिन होगा. ऐसा ईंधन जो पेट्रोल की जगह एथनॉल पर भी फर्राटा भर सके. गडकरी का कहना है कि इस वैकल्पिक ईंधन की कीमत 60-62 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा है. इसलिए एथनॉल के इस्तेमाल से कार चलाना 40 फीसदी तक सस्‍ता हो जाएगा. पेट्रोल से बेहतर है एथनॉल फ्यूल : केंद्रीय मंत्री गडकरी का कहना है कि एथनॉल, पेट्रोल से कहीं बेहतर बेहतर ईंधन है और यह कम लागत वाला, पॉल्‍यूशन फ्री और स्वेदशी है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाला कदम है क्योंकि हमारे देश में मक्‍का, चीनी और गेहूं सरप्लस है. इनको खाद्यान्नों में रखने के लिए हमारे पास जगह नहीं है. यह देखते हुए कि खाद्यान्न का सरप्लस समस्या पैदा कर रहा है, हमारी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य अंतरराष्ट्रीय कीमतों और घरेलू बाजार की कीमतों से अधिक है, इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि खाद्यान्न और गन्ने का इस्‍तेमाल करके एथनॉल का जूस बना सकते हैं. 👉 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- Zeebiz, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
2
2
अन्य लेख