AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फ्री राशन लेने के लिए बदले नियम।
समाचारAgrostar
फ्री राशन लेने के लिए बदले नियम।
👉🏻केन्द्र सरकार के नए नियमों के अनुसार अब आधे से अधिक लोगों को अपने राशन कार्ड सरेंडर करने होंगे। वे आने वाले समय में राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ नहीं ले पाएंगे। यदि उन्होंने ऐसा करने का प्रयास किया तो उनसे इसकी एवज में जुर्माना वसूला जाएगा और जेल भी भेजा जा सकता है। 👉🏻मार्च 2020 में जब देश और दुनिया में कोरोना तेजी से फैल रहा था, तब पीएम ने देश में लॉक डाउन लगा दिया था। उस समय मजदूरों तथा श्रमिक वर्ग के हालात काफी विकट हो गए थे। ऐसे में उनकी मदद के लिए केन्द्र सरकार ने बड़ी संख्या में राशन कार्ड बनाएं और उन्हें देकर लगभग नाम मात्र की कीमत पर राशन उपलब्ध करवाया। 👉🏻बाद में ऐसी खबरें सामने आने लगी जिनमें बताया गया कि इनकम टैक्स भरने वाले लखपति और करोड़पति भी फ्री का राशन ले रहे थे। इस पर सरकार ने राशन कार्ड बनाने की नियमों को बदल दिया और सभी अपात्र लोगों को अपना राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की। सरकार ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपात्र होते हुए भी राशन कार्ड से लाभ प्राप्त करेगा, उसके खिलाफ राशन की कीमत की वसूली की जाएगी और उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है। राशन कार्ड बनवाने के लिए ये हैं नए नियम- केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवायरजी में अब जिन नई शर्तों को जोड़ा गया है, वो निम्न प्रकार है- 1. ऐसे सभी लोग जिनके पास 100 वर्ग मीटर से बड़ा मकान या प्लॉट है 2. जिनके पास किसी भी तरह की कार या ट्रैक्टर है 3. जिनके घरों में एयरकंडीशनर लगे हुए है 4. ऐसे सभी परिवार जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए से अधिक है 5. ऐसे सभी परिवार जो 5 किलोवाट का जनरेटर यूज ले रहे हैं 6. ऐसे सभी लोग जिन्होंने किसी हथियार का लाइसेंस लिया हुआ है। 👉🏻ऐसे सभी परिवार जो बीपीएल श्रेणी वाले हैं, जिनकी सालाना आय कम है अथवा जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं, कूड़ा कर्कट बीन कर जीवन चला रहे हैं, भूमिहीन कृषक तथा श्रमिक है, अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं। 👉🏻इन नियमों के अनुसार ऐसे सभी लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए अपात्र माने गए हैं। उन सभी लोगों को अपना राशन कार्ड वापस सरेंडर करने की अपील की गई है। सरकार ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि यदि जांच में किसी भी व्यक्ति को अपात्र पाया गया तो उसके विरुद्ध उपयुक्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
6
अन्य लेख