AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फॉल आर्मी वर्म कीट के लक्षण एवं नियंत्रण!
गुरु ज्ञानAgrostar
फॉल आर्मी वर्म कीट के लक्षण एवं नियंत्रण!
फॉल आर्मी वर्म कीट के लक्षण एवं नियंत्रण! लक्षण:- ◾फॉल आर्मी वर्म का पतंगा एक बार में 50-200 अंडे खरपतवार व घास की ऊपर की सतह पर समूह के रूप मे देता हैं जो हल्के हरे व सफ़ेद रंग के होते हैं l ◾इसकी लार्वा सबसे अधिक नुकसान पहुँचाने वाली अवस्था है, जिसे साधारण भाषा में लट के नाम से जानते हैं, इसका रंग शुरुआत मे हरा व बाद मे भूरा होता हैं, इसके अग्र भाग पर उल्टा Y व पीछे के भाग पर चार काले रंग के धब्बे होते हैं l ◾यह दिन के समय मृदा में रहती हैं और रात्रि के समय मृदा की ऊपरी सतह पर आकर फसल को नुकसान पहुँचाती हैं l ◾यह सबसे पहले पत्ती को बीच में से खाकर छिद्र कर देती हैं, उसके बाद धीरे- धीरे तने का रस चूसकर उसे खाकर खोखला कर देती हैं, इस तरह पूर्ण पौधे को एवं फसल को बहुत शीघ्र ही नष्ट कर देती हैं l 👉🏻नियंत्रण:- ◾इसका नियंत्रण जैविक और रासायनिक दोनों पद्धति द्वारा कर सकते हैं l अगर प्रकोप पहली या दूसरी अवस्था में हैं, तो जैविक नियंत्रण कारगर रहता हैं l सैनिक कीट का जैविक नियंत्रण बेसिलस थुरीजेंसिस के द्वारा कर सकते हैं, इसमें बेसिलस थुरजेन्सिस 1 ग्राम / लीटर पानी में मिलाकर फसल पर स्प्रे कर सकते हैं, और ब्रॉडकास्टिंग भी कर सकते हैं l ◾रासायनिक नियंत्रण में एमामेक्टिन बेंजोएट, कवर अथवा फेम जैसी दवा का स्प्रे कर सकते हैं l साथ ही पेरा फेरोमोन ट्रैप यह एक प्रकार का कीट जाल है, इसमें मादा कीट का ल्यूर लगा होता हैं, जो नर कीट को अपनी और आकर्षित करता हैं, इसके द्वारा नर कीट को मारा जा सकता हैं l स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद! फॉल आर्मी वर्म कीट के लक्षण एवं नियंत्रण!
2
1
अन्य लेख