एग्री डॉक्टर सलाह मध्य प्रदेश कृषि विभाग
फूलगोभी में व्हिपटेल विकार के लक्षण व बचाव!
👉🏻किसान भाइयों फूलगोभी में यह विकार सूक्ष्म पोषक तत्त्व मोलिब्डेनम की कमी से होता है। मोलिब्डेनम की कमी से पौधे की पत्तियां मुड़ी हुई और किनारे से सफेद होने लगती है जो बाद में मुरझाकर गिर जाती हैं। बीच का फूल वाला भाग अनियमित रूप से बढ़ जाता है तथा फूलों (कर्ड) का विकास नहीं होता। इससे बचाव के लिए 400 से 600 ग्राम मॉलीब्डेनम प्रति एकड़ कि दर से मिटटी में मिला देना चाहिए।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,
प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!