गुरु ज्ञानAgrostar
फूलगोभी के गूदे की गुणवत्ता होगी शानदार!
🌱 फूलगोभी की फसल में गुद्दे गने के बाद गुद्दा फूलने के लिए घुलनशील उर्वरक 0:52:34 @ 1 किलोग्राम प्रति एकड़ प्रतिदिन टपक सिचाई से देना चाहिए।
🌱 इसके अलावा गड्ढे को पूरी तरह से सफेद करने और गुणवत्ता के लिए कैल्शियम नाइट्रेट 5 किलोग्राम एक बार और बोरान 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से सिचाई से देना चाहिए या 1 ग्राम प्रति लीटर की दर से फसल में छिड़काव करना चाहिए।
🌱 स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।