AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए राजस्थान सरकार  दे रही है, 2 करोड़ रु. का अनुदान!
समाचारएग्रोस्टार इंडिया
फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए राजस्थान सरकार दे रही है, 2 करोड़ रु. का अनुदान!
👉🏻राजस्थान सरकार फ़ूड प्रोसेसिंग को काफी प्रोत्साहन दे रही हैं! सरकार ने आगे बढ़कर फूड प्रोसेसिंग का काम हाथ में लिया है। सरकार का कहना हैं की एग्रो प्रोसेसिंग में किसान आगे आएं हैं। ​​​​​​हम ​एग्रो प्रोसेसिंग एंड एक्सपोर्ट पॉलिसी के तहत 2 करोड़ तक का अनुदान दे रहे हैं। इसमें फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए 1 करोड़ और एक्सपोर्ट यूनिट के लिए 1 करोड़ का अनुदान मिल रहा है। किसान अगर प्रोसेसिंग यूनिट लगाता है तो उसे 2 करोड़ अनुदान मिलता है। अब तक इस स्कीम के तहत 132 करोड़ का अनुदान दिया जा चुका है। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों को आगे आना होगा। अगले साल से बनेगा अलग कृषि बजट- 👉🏻राजस्थान सरकार ने कहा कि राजस्थान में अगले साल से किसानों के लिए अलग से बजट होगा। हमारी घोषणा के बाद तमिलनाडु सरकार ने इस बार किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया है। धीरे-धीरे सभी राज्य सरकारें अलग से कृषि बजट पेश करेंगी। सरकार ने कहा किसानों की बिजली के लिए अलग बिजली कंपनी बनाने का फैसला किया है। किसानों को 90 पैसा यूनिट बिजली दी जा रही है। किसानों की बिजली का पैसा नहीं बढ़ाया। 👉🏻सरकार ने उच्च शिक्षा में सुधाार के लिए रुचि लेते हुए कहा की , राजस्थान में शिक्षा का स्तर भी ऊँचा हो रहा हैं, विश्वविद्यालयों का स्तर भी सुधरा हैं ! काफी विश्वविद्यालय जैसे की बांसवाड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज , डूंगरपुर में एग्रीकल्चर कॉलेज भी खोले गए हैं! स्त्रोत:- एग्रोस्टार इंडिया 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
34
4
अन्य लेख