गुरु ज्ञानAgrostar India
फुदका कीट का बढ़ रहा प्रकोप!
🌱आज के इस वीडियो के माध्यम से हम जानेंगे धान कि फसल में लगने वाले हरा फुदका कीट के नियंत्रण के बारे में जानेंगे। इस कीट के प्रौढ़ हरे रंग के होते हैं तथा इनके ऊपरी पंखों के दोनों किनारों पर काले बिन्दु पाये जाते हैं। इस कीट के शिशु एवं प्रौढ़ दोनों ही पत्तियों से रस चूसकर हानि पहुँचाते हैं, जिससे ग्रसित पत्तियां पहले पीली व बाद में कत्थई रंग की होकर नोक से नीचे की तरफ सूखने लगती हैं। पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें।
🌱स्त्रोत:-Agrostar India
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!